UP PCS Previous Year Paper PYQ Online Mock Test in Hindi 22-12-2024

उत्तर प्रदेश पी.सी.एस. (प्रा.) परीक्षा, 2024 (22-12-2024) का हल प्रश्न-पत्र यहां से पढ़े। UP PCS Previous Year 2024 December 12 का Exam आपको online mock test के रूप में करने को मिल रहा है।

यह सभी क्वेश्चन 22 दिसंबर 2024 के exam में आए थे। इन क्वेश्चन की कुल संख्या 100 है। और ये आगामी up pcs exam के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर है।

UP PCS Previous Year (22-12-2024) Exam PYQ Online Quiz Test in Hindi

प्रश्न 1. वर्कर्स एण्ड पीजेन्ट्स पार्टी के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. वर्कर्स एण्ड पीजेन्ट्स पार्टी का गठन 1927 में हुआ और इसे एक अखिल भारतीय संगठन का रूप दिया गया।
  2. इस पार्टी का उद्देश्य कांग्रेस के अन्तर्गत ही काम करना था, जिसमें इसको अधिक क्रान्तिकारी रुझान वाली पार्टी और आम जनता का संगठन बनाया जा सके.

उपर्युक्त में से कौनसा/से कथन सही है/हैं ?

  • (A) न तो 1, न ही 2
  • (B) 1 और 2 दोनों
  • (C) केवल 2
  • (D) केवल 1

उत्तर: (C) केवल 2

प्रश्न 2. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए-

  1. इंडियन एसोसिएशन
  2. ईस्ट इंडिया एसोसिएशन
  3. नेशनल इंडियन एसोसिएशन
  4. इंडियन सोसायटी

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

  • (A) 1, 3, 2, 4
  • (B) 1, 2, 4, 3
  • (C) 1, 2, 3, 4
  • (D) 2, 1, 4, 3

उत्तर: (C) 1, 2, 3, 4

प्रश्न 3. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें सही कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए, सबसे पहले से लेकर आखिरी गतिविधि तक-

  1. शाही भारतीय नौसेना विद्रोह
  2. कैबिनेट मिशन की घोषणा
  3. अंतरिम सरकार का गठन
  4. ब्रिटिश संसदीय प्रतिनिधिमण्डल का दिल्ली में आगमन

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

  • (A) 4, 1, 2, 3
  • (B) 4, 3, 2, 1
  • (C) 2, 4, 1, 3
  • (D) 4, 2, 1, 3

उत्तर: (A) 4, 1, 2, 3

प्रश्न 4. जस्टिस पार्टी के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. जस्टिस पार्टी ने कांग्रेस का विरोध उसे एक ब्राह्मण प्रभुत्व वाला संगठन कह कर दिया.
  2. इसने गैर-ब्राह्मणों के लिए वैसे ही साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व का दावा किया जैसाकि मार्ले-मिंटो सुधार ने मुसलमानों को दिया था.

उपर्युक्त में से कौनसा /से कथन सही है/हैं ?

  • (A) न तो 1, न ही 2
  • (B) 1 और 2 दोनों
  • (C) केवल 2
  • (D) केवल 1

उत्तर: (B) 1 और 2 दोनों

प्रश्न 5. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है.

  1. अभिकथन (A) : राष्ट्रीय मुद्रा का वह मूल्य जो विदेशी मुद्रा की माँग और आपूर्ति द्वारा तय होता है, उसे नम्य विनिमय दर कहते हैं.
  2. कारण (R) : विदेशी मुद्रा की माँग और आपूर्ति केन्द्रीय बैंक द्वारा निर्धारित होती है.

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

  • (A) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
  • (B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
  • (C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
  • (D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

उत्तर: (C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है

प्रश्न 6. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है.

  1. अभिकथन (A) : मानव विकास सूचकांक (एच.डी.आई.) एवं सतत् विकास लक्ष्यों (एस.डी.जी.) पर आधारित भारतीय राज्यों की वरीयता में सकारात्मक सम्बन्ध है.
  2. कारण (R) : सतत् विकास लक्ष्यों के आधारभूत आयामों का शिक्षा एवं स्वास्थ्य से घनिष्ठता के साथ सम्बन्ध है.

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

  1. (A) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
  2. (B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
  3. (C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
  4. (D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।

उत्तर: (B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

प्रश्न 7. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I ( राज्य )

  • (a) महाराष्ट्र
  • (b) उत्तर प्रदेश
  • (c) तमिलनाडु
  • (d) कर्नाटक

सूची-II (2019-23 के दौरान आधार- भूत संरचनाओं पर किए गए खर्च केअनुसार श्रेष्ठता क्रम)

  1. प्रथम
  2. द्वितीय
  3. तृतीय
  4. चतुर्थ

कूट:

abcd
(A)2134
(B)1234
(C)2314
(D)4123

उत्तर: A

प्रश्न 8. भारतीय संविधान की समवर्ती सूची में शामिल है/है-

  1. व्यापार एवं वाणिज्य
  2. सामानों में मिलावट
  3. उत्तराधिकार

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

  • (A) 1, 2 और 3
  • (B) 1 और 3
  • (C) 2 और 3
  • (D) केवल 1

उत्तर: (A) 1, 2 और 3

प्रश्न 9. फातिमा बीवी का हाल ही में निधन हुआ है. उनके बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. वह भारत के सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश थी.
  2. उन्होंने 1997-2001 तक केरल राज्य के राज्यपाल के रूप में सेवाएँ भी दीं.
  3. वह उच्चतर न्यायपालिका तक पहुँचने वाली पहली मुस्लिम महिला थी.

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

  • (A) 1 और 3
  • (B) 1 और 2
  • (C) 1, 2 और 3
  • (D) केवल 1

उत्तर: (A) 1 और 3

प्रश्न 10. ‘राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा अधिकार नीति’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह दोहा विकास एजेन्डा और ट्रिप्स समझौते के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दोहराता है.
  2. औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग, भारत में बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के विनियमन करने के लिए केन्द्रक अभिकरण है.

उपर्युक्त में से कौनसा से कथन सही हैं?

  • (A)न तो 1, न ही 2
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 और 2 दोनों
  • (D) केवल 1

उत्तर: (C) 1 और 2 दोनों

प्रश्न 11. कोनरा संशोधन अधिनियम भारत में स्थानीय शासन संस्थाओं से सम्बन्धित है ?

  • (A) 86चों और 87वाँ संशोधन अधिनियम
  • (B) याँ और वाँ संशोधन अधिनियम
  • (C) 73य और 74वाँ संशोधन अधिनियम
  • (D) 42 और 43वीं संशोधन अधिनियम

उत्तर: (C) 73य और 74वाँ संशोधन अधिनियम

प्रश्न 12. भाषायी अल्पसंख्यकों के लिए विशेष  अधिकारी के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. संविधान में प्रत्येक राज्य हेतु भाषायी अगसंख्यकों के लिए विशेष अधिकारो के का प्रावधान किया गया है.

2. 9वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा इसके लिए एक नया अनुद 3500 जोड़ा गया.

उपर्युक्त में से कौनसा/से कथन सही है?

  • (A) न तो 1. न 2
  • (B) शेवल 2
  • (C) 1 और 2 पोनें
  • (D) केवल 1

उत्तर: (A) न तो 1 न 2

प्रश्न 13. नीचे दो कथन लिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है.

अभिकथन (A): प्रारम्भिन राष्ट्रवादियाँ में से अधिकांश को ब्रिटिश राज ईश्वरीय देन लगता थ जिसका उद्देश्य आधुनिकीकरण लाना था.

कारण (R): उनकी शिकायत केवल भारत में अन- ब्रिटिश राज’ के खिलाफ थी.

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

  • (A) (A) गलत है, किन्तु (R) नहीं है
  • (B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करत है
  • (C) (A) राही है, किन्तु (R) गलत है
  • (D) (A) तथा (R) दोनों राही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्यख्या करत है

उत्तर: (D) (A) तथा (R) दोनों राही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्यख्या करत है

प्रश्न 14. विलियम ए. जे. अकंल्ड के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं हैं ?

  • (A) वे लाहौर कॉलेज, लाहौर के प्राचार्य थे
  • (D) वे राजकीय कॉलेज ढाका के प्राचार्य थे
  • (C) वे म्योर सेन्ट्रल कॉलेज, इलाहाकार के प्रचार्य थे
  • (D) वे एम.ए.ओ. कॉलेज, अलीगढ़ के प्राचार्य

उत्तर: (A) वे लाहौर कॉलेज, लाहौर के प्राचार्य थे

प्रश्न 15. निम्नलिखित टनाओं पर वित्तर कोजिए तथा इन्हें प्रारम्भ से कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-

  1. वेल्लोजर निद्रोह
  2. नाना फडणवीस की मृत्यु
  3. वेलेजले को वापस बुला
  4. एग्लेगेली युद्ध

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर बुनिए-

  • (A) 4, 1, 3, 2 
  • (B) 2, 3, 1, 4
  • (C) 3, 1, 2, 4 
  • (D) 2, 3, 4, 1

उत्तर: B) 2, 3, 1, 4

प्रश्न 16. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजेए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए–

सूची-II (विद्रोह)

  • (a) माझ्का विद्रोह
  • (b) बरेली विद्रोह
  • (c) मालावर विद्रोह
  • (d) सिलहट ‘वेद्रोह

सूची-I ( नेतृत्वकर्ता )

  • 1. एलाचना कुंगन
  • 2. राधाराम
  • 3. मुक्ति महोम्मद एवाज़ 
  • 4. जगबन्धु विद्याधर महापात्र

कूट:

abcd
(A)2134
(B)4312
(C)2314
(D)4123

उत्तर: B

प्रश्न 17. कोमा शान्ति स्मारक और इको- पार्क’ के रन्चर्ग में निम्नलिखित में ऐ कौनसा से कथन सही है/हैं?

1. इसका उद्घाटन कार्यक्रम 8 मार्च, 2024 को कोहिंगा में आयोजित किया गया.

2. इसे दक्षिण कोरिया द्वारा विकसित किया जाएगा.

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए

  • (a) न ते 1, न हो 2
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 और 2 दोनों
  • (D) केटल 

उत्तर: (a) न ते 1, न हो 2

प्रश्न  18. प्रतिभाशाली प्रारम्भिक रेशेवरों के लिए गतिशीलता व्यवस्था योजना’ (MATES), सन्दर्भ लेखे में से कौनराजे कथन राही है/ है ?

  1. यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक द्विपक्षीय ढाँचा है.
  2. इस योजना में अध्ययन के विशिष्ट क्षेत्रों में जन और शल वले भारतीय स्नातकों 18 से 31 वर्ष की आयु) को दो वर्ष तक ऑस्ट्रेलिया में रहने और काम करने की पेशकश की जाएगी

नीचे दिए गए कूट में रो राही उत्तर चुनिए-

  • (A) जो 1, न ही 2
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 और 2 दोनों
  • (D) केवल 1

उत्तर: (C) 1 और 2 दोनों

प्रश्न 19. परमाणु सुरक्षा पर अन्तर्राष्ट्रीय राम्मेलन (ICONS-20124) के सन्दर्भ में निम्मनलिखित में से कौनसा कथन सही है/ है ?

  1. यह सम्मेलन 25 मई, 20024 को आयोजित किया गया था.
  2. भारत ने हाल ही में परमाणु सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक अन्तर- मंत्रालय तरकर विरोधी ट्रोम (CNSI) के पुनर्गठन किया है.

नीचे दिए गए कूट में रो राझे उत्तर चुनिए-

  • (A) न जो, न ही 2
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 और 2 दोनों
  • (D) केवल

उत्तर: (B) केवल 2

प्रश्न 20. पिकल लाओ-पैरो पाओ’ अभियान के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है / है?

  1. यह जंगल की आग को कम करने और मंगों के आय प्रदान करने से सम्बन्धित है.
  2. उत्तराखण्ड के मुने इस अभियान की शुरुआत की.

नीच दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए –

  • (A) न तो न 1 ही 2
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 और 2 दोनों
  • (D) केवल 1

उत्तर: (C) 1 और 2 दोनों

प्रश्न  21. निम्नलिखित पर्वतों पर विचार कीजिए तथा इन्हें इनके स्थान के अनुसार पश्चिम से पूर्व की ओर सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए-

  • 1. काराकोरम 
  • 2. पॉण्टिक
  • 3. हिन्दूकुश 
  • 4. जाग्रोस

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

  • (A) 2, 3, 4, 1 
  • (C) 4, 1, 2, 3
  • (B) 2, 4, 3, 1
  • (D) 4, 2, 3, 1

उत्तर: (B) 2, 4, 3, 1

प्रश्न 22. निम्नलिखित युग्मों (नदी और उसकी प्रवाह दिशा) में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है ?

  • (A) सिर दरिया – उत्तर-पश्चिम
  • (B) अमूर नदी – उत्तर- पूर्व
  • (C) मेकांग नदी – दक्षिण-पश्चिम
  • (D) अंगारा नदी – उत्तर

उत्तर: (C) मेकांग नदी – दक्षिण-पश्चिम

प्रश्न 23. निम्नलिखित युग्गों (देश- तेल क्षेत्र) में कौनसा सही सुमेलित नहीं है ?

  • (A) कुवैत – काशगन
  • (B) ईरान – हफ्त केल
  • (C) इराक – जुबैर
  • (D) सऊदी अरब धाहरन

उत्तर: (A) कुवैत – काशगन

प्रश्न 24. भूमध्यसागरीय जलवायु के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यहाँ शीतऋतु में वर्षा होती है.
  2. शीतकालीन अयनांत के कारण वायुदाब पेटियाँ दक्षिण की ओर खिसक जाती हैं.

उपर्युक्त में से कौनसा/से कथन सही है/ हँ ?

  • (A) न तो 1, न ही 2
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 और 2 दोनों
  • (D) केवल 1

उत्तर: (C) 1 और 2 दोनों

प्रश्न 25. पश्चिमी यूरोप की जलवायु के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?

  1. पश्चिमी यूरोप में सभी महीनों में वर्षा होती है.
  2. पश्चिमी यूरोप पछुआ पवनों की पेटी के अन्तर्गत स्थित है.

उपर्युक्त में से कौनसा /से कथन सही है हैं ?

  • (A) न तो 1, न ही 2
  • (B) 1 और 2 दोनों
  • (C) केवल 2
  • (D) केवल 1

उत्तर: (B) 1 और 2 दोनों

प्रश्न  26. ऊपरी गंगा के मैदानी कृषि जलवायु क्षेत्र के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह क्षेत्र केन्द्रीय और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विस्तृत है.
  2. इस क्षेत्र में सिंचाई गहनता 130% से अधिक तथा कृषि गहनता 140% है. प्रतियोगिता दर्पण 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

  • (A) न तो 1, न ही 2
  • (B) 1 और 2 दोनों
  • (C) केवल 2
  • (D) केवल 1

उत्तर: (B) 1 और 2 दोनों

27. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I ( दर्रा)

  • (a ) देबसा
  • (b) रोहतांग
  • (c) बारा लाचा
  • (d) बनिहाल

सूची – II ( समुद्र तल से ऊँचाई)

  1. 5360 मीटर 
  2. 4850 मीटर’
  3. 3978 मीटर 
  4. 2832 मीटर

कूट :

abcd
(A)2134
(B)1324
(C)2314
(D)4123

उत्तर: B

प्रश्न 28. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है.

अभिकथन(A) : जूट भारत का विशुद्ध पौधा है.

कारण (R) : जूट खरीफ की फसल है, जिसे फरवरी से जून तक बोई जाती है। तथा जुलाई से अक्टूबर के मध्य काटी जाती है.

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

  • (A) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
  • (B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
  • (C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
  • (D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता

उत्तर: (D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता

प्रश्न 29. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (लेखक)

  • (a) लल्लनजी गोपाल
  • (b) हबीब एवं निज़ामी
  • (c) के. एस. लाल
  • (d) दशरथ शर्मा

सूची-II (पुस्तक)

  • 1. अ कंप्रिहेंसिव हिस्ट्री ऑफ इंडिया : द दिल्ली सल्तनत
  • 2. द इकोनॉमिक लाइफ ऑफ नॉर्थर्न इंडिया
  • 3. डार्ली चौहान डाइनेस्टीज़
  • 4. हिस्ट्री ऑफ द खलजीज़

कूट :

abcd
(A)2134
(B)2143
(C)2314
(D)4123

उत्तर: B

प्रश्न  30. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. बिहार में जगदीशपुर के जमींदार, कुँवर सिंह ने अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किया.
  2. लॉर्ड डलहौजी ने रानी लक्ष्मीबाई के दत्तक पुत्र को उत्तराधिकारी होने की मान्यता प्रदान की.

उपर्युक्त में से कौनसा /से कथन सही है/हैं ?

  • (A) न तो 1, न 2
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 और 2 दोनों
  • (D) केवल 1

उत्तर: (D) केवल 1

प्रश्न  31. निम्नलिखित विदेशी यात्रियों पर विचार कीजिए तथा उन्हें आरोही कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-

  1. इत्सिंग
  2. अल-बरुनी
  3. ह्वेनसांग
  4. फाह्यान

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

  • (A) 4, 3, 1, 2
  • (C) 3. 4. 2, I
  • (B) 1, 2, 3, 4
  • (D) 2, 1. 4,3

उत्तर: (A) 4, 3, 1, 2

प्रश्न  32. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है.

अभिकथन (A) : बलबन ने अपने शासन को सुदृढ़ बनाया और सम्पूर्ण सत्ता को अपने हाथों में केन्द्रित कर लिया.

कारण (R) : वह उत्तर-पश्चिम सीमा को मंगोल आक्रमणों से सुरक्षित करना चाहता था.

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए—

  • (A) (A) गलत है, किन्तु (R) राही है
  • (B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
  • (C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
  • (D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता हैं

उत्तर: (D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता हैं

प्रश्न  33. सहमति की आयु अधिनियम, 1891 के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह बम्बई के एक पारसी सुधारक. बहरामजी मालाबारी थे जिन्होंने इस कानून की वकालत की थी.
  2. इस अधिनियम को बाल गंगाधरतिलक के नेतृत्व वाली चरमपंथी शाखा ने समर्थन दिया था.

उपर्युक्त में से कौनसा /से कथन सही है/ है ?

  • (A) न तो 1, न ही 2
  • (B) केवल 2
  • (C) 1 और 2 दोनों
  • (D) केवल 1

उत्तर: (B) केवल 2

प्रश्न  34. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है.

अभिकथन (A) : शिवाजी को बड़े देशमुखों के विरोध का सामना करना पड़ा.

कारण (R) : ये देशमुख स्वतंत्र मराठा राज्य के पक्ष में नहीं थे और बीजापुर के सामंत ही बने रहना चाहते थे.

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए –

  • (A) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
  • (B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
  • (C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
  • (D) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है

उत्तर: (B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है

प्रश्न 35. अंडमान तथा निकोबार द्वीपसमूह में निम्नलिखित में से किस कारण से प्रलयकारी प्रवाल विरंजन हुआ तथा प्रवालों की सामूहिक मृत्यु हो गई थी ?

  • (A) हिन्द महासागर के तापमान में 200 की वृद्धि
  • (B) तटीय क्षेत्रों में औद्योगिक गति- विधियों में वृद्धि
  • (C) हिन्द महासागर के तापमान में 4°C की कमी
  • (D) भारी सागरीय प्रदूषण

उत्तर: (A) हिन्द महासागर के तापमान में 200 की वृद्धि

प्रश्न  36. अशोक के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. अशोक ने धम्म की जो परिभाषा दी हैं, वह ‘राहुलोवादसुत्त’ से ली गई है.
  2. अपने राज्याभिषेक के 14वें वर्ष में अशोक ने धम्ममहामात्र नामक एक नवीन प्रकार के कर्मचारी कीनियुक्ति की.

उपर्युक्त में से कौनसा /से कथन सहीहै हैं ?

  • (A) न तो 1, न ही 2
  • (B) 1 और 2 दोनों
  • (C) केवल 2
  • (D) केवल 1

उत्तर: (B) 1 और 2 दोनों

प्रश्न  37. सतत् विकास लक्ष्य 2030 में लक्ष्य 4 को प्राप्त करने के लिए कौनसा से उपाय आवश्यक है/ हैं ?

  • 1. शिक्षा को निःशुल्क और अनिवार्य बनाना.
  • 2. स्कूल के बुनियादी ढाँचे में सुधार और डिजिटल परिवर्तन को अपनाना.
  • 3. कृषि कार्यक्रमों का विस्तार
  • 4. प्रौद्योगिकी निवेश में वृद्धि

नीचे दिए गए कूट में रो राही उत्तर चुनिए-

  • (A) 1.2, 3 और 4
  • (B) 1 और 2
  • (C) 1, 2 और 3
  • (D) केवल 1

उत्तर: (B) 1 और 2

प्रश्न 38. आर्थिक संवृद्धि के सन्दर्भ गं, निम्नलिखित में से कौनसा /से कथन सही है/हैं ?

  • 1. भारतीय अर्थव्यवस्था एक अल्प- विकसित अर्थव्यस्था है.
  • 2. भारतीय अर्थव्यवस्था एक मिश्रित अर्थव्यवस्था है.
  • 3. जे. एम. कीन्स अर्थशास्त्र के जनक हैं.

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

  • (A) केवल 3 सही है
  • (B) केवल 1 और 2 सही हैं
  • (C) केवल 2 और 3 सही हैं
  • (D) केवल सही है

उत्तर: (B) केवल 1 और 2 सही हैं

प्रश्न 39. सूची -1 में देशों के नाम हैं, जबकि सूची -II में वर्ष 2022 में प्रवासियों द्वारा भेजी गई राशि को क्रम (रैंक) के अनुसार दर्शाया गया है. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (देश)

  • (a) मेक्सिको 
  • (b) चीन
  • (c) भारत 
  • (d) फिलीपींस

सूची -II (रैंक)

  • 1. प्रथम
  • 2. द्वितीय
  • 3. तृतीय
  • 4. चतुर्थ

कूट :

abcd
(A)2314
(B)1234
(C)2314
(D)4123

उत्तर: A

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here